प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत के कुल 30 वृद्ध और विधवा का पेंशन साल भर गुजर जाने के बाद भी रुका हुआ है। कुछ लाभुकों का 6 माह से पेंशन रुका हुआ है। इस कड़ी में स्थानीय रहिवासी अंबुज कुमार डे जिनकी उम्र 80 वर्ष है पेन्शन से इनका भी नाम हटा दिया गया है।
इस बाबत (एक्टू) भाकपा माले गोमियां प्रखंड सचिव नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया। माले प्रखंड सचिव ने कहा कि करोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरे जनमानस आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। इस दौरान बुजुर्गों को जीने का एकमात्र सहारा पेंशन हीं है।
जिससे वह अपना पेट भर सके। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में नाम कट जाने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो पेंशनधारियों को लेकर एक्टू प्रखंड कमेटी आंदोलन करेगी।
268 total views, 1 views today