रांची। झारखंड के सिमडेगा में भूख से 11 साल की बच्ची संतोषी कुमारी की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि धनबाद के झरिया में एक रिक्शा चालक की भूख से मौत हो गई है। बताया जाता है कि 40 वर्षीय बैजनाथ दास के घर में अनाज का एक दाना भी नहीं था, भोजन नहीं मिलने के कारण वह बीमार हो गया था।
दास की मौत की सूचना के बाद झारखंड प्रशासन ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक पत्नी को सौंपा है। राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव में 28 सितंबर को भूख के कारण मौत का शिकार हुई 11 साल की बच्ची की मां कोयली देवी को उसके गांव से बाहर निकाल दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने महिला पर गांव की बदनामी करने का आरोप लगाया है। डरी सहमी महिला ने बाद में पंचायत घर में आश्रय लिया है। सिमडेगा जिला प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है।
कोयली देवी को मिल रही धमकियों पर झारखंड के खाद्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि अगर कोई भी कोयली देवी को धमकाता है, तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। कोयली देवी की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। कोयली का आरोप था कि गांव वाले उन्हें गालियां दे रहे हैं और धमका रहे हैं। खाद्य सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर काम कर रहे एक संगठन द्वारा 15 अक्टूबर को खबर दिखाने के बाद मामला सामने आया था।
बच्ची की मां ने एक बयान में कहा था कि उसकी बेटी की मौत भूख के कारण हुई है। साथ ही उसके परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत दुकानदार ने खाद्य अनाज नहीं दिया क्योंकि उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं था।
352 total views, 1 views today