प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद मे उच्च विद्यालय होसिर में छात्रों के भविष्य को देखते हुए 2 जुलाई को कक्षा दसवीं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गई। ताकि आगे चलकर होने वाले परीक्षा मे कोई बाधा न आये और सिलेबस समयबद्ध पुरा किया जा सके।
इस संबंध में विद्यालय के सचिव विश्वामित्र प्रसाद ने बताया कि झारखंड सहित पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के कारण सभी राज्यो में स्कूल बंद है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित हो रही थी। ऐसे में बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था ही एकमात्र विकल्प है।कहा कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसे देखते हुए दसवीं कक्षा के 221 छात्र एवं 246 छात्राओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ललन प्रसाद,शिक्षक संजय प्रसाद,दानवीर राम,महेंद्र तिवारी,संजीव कुमार,अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।
319 total views, 1 views today