एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा अनुकंपा के आधार पर बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) निवासी स्वर्गीय विजय कुमार झा के पुत्र नीरज कुमार झा एवं चंदनकियारी निवासी स्वर्गीय करालीपद मंडल के पुत्र चितरंजन मंडल को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर के द्वारा अनुज्ञप्ति पत्र प्रदान किया गया।
उक्त अनुज्ञप्ति प्रदान करने के उपरांत जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दोनों को सरकारी मापदंड और प्रावधानों के अनुरूप दूकान संचालन करने का निर्देश दिया तथा COVID-19 के तहत सुरक्षात्मक सारे उपायों का अनुपालन करने को कहा।
डीएसओ सादात अनवर ने 26 अगस्त को बताया कि इस कार्यालय द्वारा लगातार मृत आश्रितों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर जांचोपरांत अनुज्ञप्ति पत्र दिया गया है तथा आगे भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान उक्त सभी व्यक्तियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य सम्पादित कर नियुक्ति पत्र दिया गया।
उक्त दोनों व्यक्तियों को अनुज्ञप्ति मिलने के उपरांत झा और मंडल द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा ससमय अनुज्ञप्ति उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। अनुज्ञप्ति पत्र वितरण के दौरान सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्याम नाथ पाठक एवं कार्यालय के लिपिक देवनन्दन सहित अन्य उपस्थित थे।
438 total views, 1 views today