प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत स्थित बगिया टोला रहिवासी मनरेगा मजदूर गंगवा रविदास की मृत्यु बीते 30 जून 2020 को डोभा निर्माण कार्यस्थल पर ही हो गई थी। मृतक का पुत्र गणेश रविदास एक सितंबर को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवास में झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंप कर मनरेगा विभाग से मुआवजे की मांग सहित सरकारी लाभ की मांग की।
विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मनरेगा मजदूर गंगवा रविदास अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए गांव के ही रहिवासी गोविंद रविदास के जमीन पर डोभा निर्माण कार्य करने के दौरान चक्कर खाकर कार्यस्थल पर ही गिर कर बेहोश हो गया था। कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्पताल ले जाने के क्रम में मनरेगा मजदूर रविदास की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। मनरेगा मजदूर रविदास का जॉब कार्ड नंबर 11548 है। मृतक के परिजन द्वारा लगातार प्रखंड कार्यालय गोमियां का चक्कर काटते रहने के बावजूद विभाग की लापरवाही के कारण किसी तरह का मुआवजा और सरकारी लाभ नहीं मिला। मौके पर पीड़ित के साथ स्थानीय मुखिया रामवृक्ष रविदास, नारायण रविदास आदि उपस्थित थे।
438 total views, 1 views today