चुरचू (हजारीबाग)। चुरचू प्रखंड के आंगो पंचायत के नानो -ओरिया में पहली बार भारत मांझी द्वारा हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सभी लोग अपने -अपने पारम्परिक, वेश -भूषा के अलावा मांदर, झाल, नगाड़ा व बांसुरी के साथ पर पहूंचे। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिशोम परानिक रामचन्द्र मुर्मू ने कहा की पश्चिमी सभ्यता के बावजूद सन्थाल समाज के रीति रिवाज धर्म संस्कृति सुरक्षित है।
संथाल समाज में आज भी सोहराय, करमा पूजा, सहरूल के अवसर पर सामूहिक नृत्य व गीत, संगीत के द्वारा प्राथना किया जाता है। ताकि देश, समाज व राज्य में की शांति बरकरार रहे। इस समारोह में चुरचू, दारू, सदर, टाटीझरिया, बिष्णुगढ़, मांडू, डाड़ी व रामगढ़ व गोमिया, चन्द्रपुरा, बोकारो जिला से मांझी एवं सन्थाल परगना के लोग आये थे।
273 total views, 1 views today