तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 2019 में होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी लोहिया यूपीए घटक दल में शामिल होकर चुनाव लड़ेंगी। उक्त बातें पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री मृणालकान्ति देव ने अपने आवासीय कार्यालय साड़म में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को धूल चटाने के लिये पार्टी वचनवद्ध है।
इसके लिए पार्टी महागठबंधन में शामिल होकर विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। झारखंड में महागठबंधन में शामिल जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से सीटों वेत्र् बंटवारे को लेकर वार्ता करेगी। कहा कि पार्टी गोमिया, बगोदर सहित 25 से 27 विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार उतारेंगी। कहा कि अगर तालमेल बना तो गोमिया से वे स्वयं पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
376 total views, 1 views today