एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में ललपनियाँ के आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच बोकारो जिला सचिव सह गोमियां के समाजिक कार्यकर्ता अनिल हांसदा के पिता शोभाराम मांझी (66 वर्ष) मधुमक्खी के हमले से घायल हो गये घटना 6 सितंबर की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार शोभाराम मांझी 6 सितंबर की सुबह लगभग नौ बजे खेत देखने जंगल गये थे। इस दौरान मधुमक्खियों ने अचानक उनपर हमला कर दिया। आसपास के रहिवासियों ने मांझी को तत्काल ललपनियाँ पंचायत के हद में अइयर ग्राम स्थित ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए। स्थिति को देखते हुए घायल मांझी को बेहतर इलाज के लिए गोमियां के आईएल स्थित आर्डियर अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जाता है कि घायल शोभाराम मांझी वर्ष 1971 -72 में झामुमो पार्टी अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के महाजनी, सूदखोर व धानकटनी आंदोलन में स्व लालू सोरेन, धनीराम मांझी, रामदास सोरेन, दुर्गा तिवारी, अजहर अंसारी आदि के साथ आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाया था। वे अपने गांव के आसपास के इलाके में वर्ष 1990 -91 में चोर भगाओं अभियान व शराबबंदी के खिलाफ भी जोरदार आंदोलन कर चुके हैं। इसके साथ ही जंगल बचाओ आंदोलन में भी मांझी सक्रिय भूमिका निभाया है।
386 total views, 1 views today