एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से निजात पाने के लिए देश में लागू लाॅकडाउन (lockdown) की स्थिति में गरीब परिवारों के लिए जगह जगह समाजसेवकों द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण कर इस महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 मार्च को समाजसेवक मंजीत सिंह अपने साथियों के सहयोग से चंद्रपुरा (Chandrapura) थाना के हद में सेंट्रल काॅलोनी मकोली के 60 गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।
जिसमें मुख्य रूप से प्रत्येक परिवार को 10 किलो खिचड़ी चावल, एक किलो दाल, एक किलो नमक, हल्दी, अचार तथा मशाला शामिल है। सहारा इंडिया के मकोली फ्रेंचाइजी प्रबंधक अजीत सिंह के पुत्र समाजसेवी मंजीत सिंह को इस नेक कार्य में फुसरो नगर भाजपा उपाध्यक्ष मदन श्रीवास्तव के अलावा शशिभूषण सिंह, विजय तथा महेश राम का सहयोग सराहनीय है।
505 total views, 1 views today