विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में बोकारो नदी स्थित सप्लाई पानी टँकी का मोटर और ट्रांसफार्मर जल जाने कारण गोमियां पंचायत के रहिवासियो को पीने का पानी नही मिल रहा है। पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है।
होसिर स्थित बोकारो नदी पम्प हाउस में लगे दोनो मोटर व ट्रांसफार्मर में खराब होने के कारण गोमिया पंचायत के मोदी टोला, बोरहा टोला, महतो टोला मेनरोड, सिंघली टोला, दलित टोला, चौधरी टोला भदवा खेत, करमाली टोला, भुइयां टोला, भंडारी टोला आदि गांव के हजारों रहिवासी उपभोक्ताओं के बीच में इन दिनों पेयजल की घोर किल्लत हो गई है।
जल समस्या को देखते हुए वाटसन कमिटी गोमियां ने मामले को गम्भीरता से लिया और स्थानीय स्तर पर मिस्त्री बुलाकर पम्प हाउस में खराब उक्त दोनों पानी सप्लाई मोटर की मरम्मती शुरू कर दी है। वही कमिटी द्वारा खराब ट्रांसफार्मर की भी मरम्मती करायी जा रही है। खराब मोटर व ट्रांसफार्मर मरम्मती का कार्य वाटसन कमिटी गोमियां कोषाध्यक्ष धनुषधारी राम, सहसचिव व समाजसेवी रोहित यादव, वार्ड सदस्य द्वारिका रवानी, आजसू गोमिया मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव, किशोर बर्मन, रितु रवानी की देख-रेख में किया जा रहा है।
607 total views, 1 views today