विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में सामाजिक कार्यकर्ता एवं गोमियां रहिवासी राजेश कुमार रवि ने 3 अगस्त को बोकारो स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी पहुंचकर एक यूनिट ब्लड बोकारो (Bokaro) के समाजसेवी प्रभुनाथ बौद्ध की 18 वर्षीय बेटी सुमन कुमारी को ब्लड डोनेट किया। बोकारो के प्रभुनाथ बौद्ध ने सोशल मीडिया के माध्यम से कैंसर पीड़ित अपनी बेटी को बचाने के लिए लोगों से अपील कर मदद की गुहार लगाई थी।
जानकारी देते हुए प्रभुनाथ बौद्ध ने कहा कि वे एक समाजसेवी एवं बहुत ही गरीब व्यक्ति हैं। अपनी बेटी सुमन कुमारी की जान बचाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। बौद्ध ने बताया कि चिकित्सकों ने कहा कि पीड़ित अभी प्राइमरी स्टेज में है। इसलिए इसका इलाज होने पर ठीक हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष उनकी पुत्री सुमन ने इंटर की परीक्षा पास की है।
राजेश कुमार रवि ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही उन्हें यह जानकारी मिली। उन्होंने बच्ची को बचाने के उद्देश्य से ब्लड डोनेट किया। उन्हें इस बात की खुशी महसूस है कि वह एक बेटी की जान बचाने में एक छोटी सी माध्यम बन सके हैं।
427 total views, 1 views today