फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह (Jaridih) थाना के हद में तुपकाडीह बैंक ऑफ इंडिया शाखा (Bank of India, Tupkadih branch) में सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नहीं दिख रहा। लॉकडाउन का तीसरा फेज देश में लागू किया जा चुका है। बावजूद इसके बोकारो जिला के तुपकाडीह में लॉक डाउन का असर नहीं दिख रहा है। बोकारो जिला को ऑरेंज ऑन की श्रेणी में रखा गया है।
जब से देशव्यापी लॉक डाउन शुरू हुआ और बैंक ऑफ इंडिया में गैस एवं जनधन योजना के तहत भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला पैसा को निकालने के लिए खाताधारकों का प्रतिदिन बैंक में भारी भीड़ लगी रहती है। स्थानीय पुलिस प्रशासन प्रतिदिन सोशल डिस्टेंसिंग के प्रयोग भी कराते रहता है। फिर भी रिजल्ट नेगेटिव दिखता है। इससे विश्व व्यापी महामारी नोबेल कोरोनावायरस का खतरा यहां बढ़ सकता है। लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है।
387 total views, 1 views today