एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस (Coronavirus) बचाव के लिए देश भर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सरकारी स्तर पर कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है। आखिर हमारा देश इस महामारी से कैसे बचा रह पायेगा? यह हम नहीं बल्कि तस्वीर खुद बयां कर रही है।
बोकारो जिला के हद में बेरमो (Bermo) प्रखंड का अधिकांश भाग कोलियरियों से भरा हुआ है। यहां रहने वाले अधिकतर रहिवासी वेतन भोगी हैं। महीना वेतन भुगतान के समय खासकर कोयला कामगार सरकारी आदेशों को भुला कर केवल अपने फायदे के लिए प्रयासरत रहते हैं। ऐसे में न तो उन्हें कोरोनावायरस भय और न ही उससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंस अपनाने की याद आती है। यह हाल 11 मई का है।जब बेरमो प्रखंड के हद में कथारा मुख्य मार्ग के समीप के एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ ऐसा हो गया कि लोग सोशल डिस्टेंस को भुला दिया। यहां न कोई सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मी हीं था और न ही कोई पुलिस कर्मी।
319 total views, 1 views today