एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। श्रावण मास की चौथी सोमवारी के अवसर पर 27 जुलाई को शिव भक्तों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शिवालयों में पूजा अर्चना की। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर खासतौर पर जिले के तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की उपस्तिथि बहुत कम देखा गया।
सोमवारी के अवसर पर कथारा मोड़ शिव मंदिर (Kathara Mod Shiv Temple) में स्थानीय रहिवासी शिव भक्त बद्री नारायण मिश्रा ने शिवालय में जाकर भगवान भोले शंकर की विधिवत पूजा अर्चना की। मौके पर शिवभक्त मिश्रा ने शिव लिंग पर दही, घी, मधू तथा गंगा जल पर जल चढाकर भगवान शिव का अभिषेक कर आरती पूजन किया तथा प्रसाद चढ़ाया। मौके पर लगभग दर्जन भर श्रद्धालु उपस्थित थे। यहां शृंखलाओं ने पूजा आरती के दौरान खासकर सोशल डिस्टेंसींग का विशेष ध्यान रखा।
490 total views, 1 views today