प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। कोरोना (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लोग डर में जी रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है। सभी के सामने बस एक ही चिंता कि कोरोना से कैसे खुद का बचाव किया जा सके? लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सभी धर्मो के पर्व त्योहार लोगो के द्वारा डर डर के मनाया जा रहा है। सभी लोग खुद को सुरक्षित रखते हुए भगवान की पुजा अर्चना कर रहे हैं। सावन मास की अंतिम सोमवारी 3 अगस्त को तेनुघाट और आसपास के शिव मन्दिरों में शिव भक्तों की भीड़ तो थी मगर सभी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ साथ मास्क भी पहनकर पुजा अर्चना करते नजर आए।
तेनुघाट (Tenughat) पहाड़ी शिव मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि सावन में पांच पांच सोमवारी कई दशकों के बाद आया है। सोमवारी के अवसर पर भक्तगण भोले बाबा के मंदिर में पूरी आस्था और श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करते नजर आए। सभी भक्तों ने बाबा भोलेनाथ से सिर्फ एक ही मन्नत मांगते नजर आए कि कोरोना से जितनी जल्दी हो छुटकारा मिले।
283 total views, 1 views today