एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कोरोना महामारी कोविड- 19 को लेकर शिशु विकास विद्यालय संडेबाजार (बेरमो) बोकारो (Shishu Vikas Vidyalaya, Sundabazar (Bermo) Bokaro) के प्रबंध समिति की एक आपात बैठक विद्यालय सभागार में 8 अप्रैल को आयोजित किया गया।
अध्यक्षता गिरिजा शंकर पांडेय ने की। बैठक में कोविड- 19 (COVID-19) की वर्तमान स्थिति को लेकर गंभीर चर्चा हुई। विद्यालय सचिव सुबोध सिंह पवार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की विद्यालय अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के वैसे परिवारों को चिन्हित कर मदद पहुंचाएगा जिन्हे वर्तमान में मदद की सख्त जरूरत है। यह कार्य प्रथम फेज में होगा।
वहीं दुसरे फेज में वैसे परिवारों को सूचीबद्ध किया जाएगा जिन्हे मदद की फौरी तौर पर जरूरत है। इसके लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। यहां विद्यालय कमेटी ने अपने विद्यालय सुरक्षित कोष से तत्काल ₹10, 000/- (दस हजार रुपए कोविड 19 के लिए निर्गत करने का निर्णय लिया। कमेटी ने यह भी निर्णय लिया की विद्यालय को सीसीएल से मिलने वाले राशि से ₹ 40,000/- (चालीस हजार रुपए) कोविड -19 के सहायता के लिए दिया जाएगा।
प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह ने कमेटी के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कोविड -19 हेल्प के लिए प्रबंध समिति का आभार जताया। बैठक में प्रबंध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडे, सचिव सुबोध सिंह पवार, वरीय सदस्य सुनील सिंह, नवीन कुमार पांडेय, अफजल अनीस, टीडी नायक, आमंत्रित सदस्य शिव नंदन चौहान, प्रधानाचार्य आर ए सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि मो. असलम, नयन बनर्जी, कमलमती गुप्ता, रूपेश केशरी, सतीश्वर गोप सहित कई गणमान्य शामिल थे।
बैठक के सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया। जबकि स्वच्छता का ध्यान रखा गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की विद्यालय के अध्यक्ष – सचिव के हस्ताक्षर से इसमें सेवा देनेवाले सदस्यों को परिचय – पत्र निर्गत किया जाएगा। साथ ही यह भी तय हुआ की एक कोविड- 19 हेल्प ग्रुप बनाया जाएगा।
376 total views, 2 views today