शिकायत मिलने पर मुखिया ने काम बंद करायी
विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। सरकारी स्तर पर विकास कार्यो में अनियमितता अब आम बात हो गयी है। ऐसा ही एक मामला बोकारो जिला के हद में गोमियां (Gomia) प्रखंड क्षेत्र में उजागर हुआ है जहां गार्ड वाल निर्माण में घोर अनियमितता देखी जा रही है। शिकायत के बाद मुखिया हरकत में आयी और तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में साडम पूर्वी पंचायत के हथिया पत्थर टोला में मुखिया फंड के 14वें वित्त से ढाई लाख की लागत से गार्डवाल का निर्माण कराया जा रहा है। गार्डवाल इसकी कुल लंबाई 125 फिट और बुनियाद की गहराई 4 फीट है। स्थानीय रहिवासी चरकू गोप और छोटन गोप द्वारा शिकायत पाकर भौतिक सत्यापन के दौरान वहां का नजारा कुछ और ही था। संवेदक के सामने ही रहिवासीयो ने कहा कि इस काम में अट्ठारह गमला बालू और एक गमला सीमेंट मिलाया जा रहा है।
बालू और सीमेंट दोनों ही निम्न गुणवत्ता का उपयोग में लाया जा रहा है। पत्थर के बुनियाद में नाम मात्र सीमेंट दिया जा रहा है। अभिकर्त्ता हीरालाल यादव से पूछे जाने पर कहा कि उसे काम के एस्टीमेट के बारे में कुछ पता नहीं है। इस संबंध में जब मुखिया रहमतुल निशा से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो कहा कि शिकायत मिलने और अनियमितता की जांच कर काम को बंद करने का आदेश दिया गया है।
480 total views, 1 views today