फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह (Jaridih) प्रखंड के विकास पदाधिकारी मनोज दास ने बताया कि मनरेगा के तहत आम बागवानी, डोभा निर्माण तथा अन्य कार्य कार्यालय द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लगभग 2096 मजदूर मजदूरी कर रहे हैं। जिसका राशन कार्ड नहीं है उन्हीं लोगों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। लॉक डाउन में अभी प्रधानमंत्री आवास का काम कराया जा रहा है। जिसका राशन कार्ड पेटो के तहत राशन मुहैया किया जा रहा है।
जिसका राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन हो चुका है मुखिया के द्वारा 10 किलोग्राम चावल दिया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि यहां प्रवासी मजदूरों के लिए जैनामोड़ में 2 क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र सौ-सौ बेड का है। इसके बाद हर पंचायत में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की बात उन्होंने कही। क्वारंटाइन सेंटर में सुबह के नाश्ते में पूरी सब्जी तरबूज, दोपहर में चावल दाल सब्जी अचार तथा रात्रि पाली में पूरी सब्जी दी जा रही है।
279 total views, 1 views today