नजारत उप समाहर्ता ने घूम-घूम कर रहिवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने हेतु किया जागरूक
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार (Bokaro Deputy Commissioner Mukesh Kumar) के आदेशानुसार 10 जुलाई को जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभाष कुमार दत्ता द्वारा क्षेत्र के विवाह मंडप, बैंक्वेट हॉल, सामुदायिक भवन आदि सार्वजनिक या सामुदायिक कार्यक्रम स्थलों को COVID-19 वायरस संक्रमण से लोगों को बचाव हेतु सिललिंग किया गया। जिला नजारत उप समाहर्ता दत्ता द्वारा बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित महामंडप बैंक्वेट हॉल, होटल क्लासिक बैंक्वेट हॉल, होटल आदित्य बैंक्वेट हॉल, उत्सव शादी मंडप एवं होटल आनंद बैंक्वेट हॉल को सील किया।
बैंक्वेट हॉल सिलिंग के दौरान दत्ता ने आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने हेतु जागरूक किया। उन्होंने सिटी सेंटर मे घूम घूम कर ठेला वालों तथा समोसा चार्ट बेचने वालों को साफ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की सलाह दी। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि अनावश्यक रूप से दुकानों पर भीड़ ना लगने दें। इस दौरान सेक्टर-4 थाना प्रभारी, नजारत शाखा कर्मी उपस्थित थे।
331 total views, 1 views today