प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी स्थित मियां बांध तालाब में 18 जुलाई को अजगर सांप मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। रहिवासियों के अनुसार तालाब से लगभग 12 फीट का अजगर निकला है। लेकिन उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। स्थानीय रहिवासियों ने उसे पकड़ लिया।
इस दौरान अजगर को देखने के लिए रहिवासियों का हुजूम जुट गया। मौके पर बुद्धिजीवीयों ने वन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी अरुण कुमार भावरी, दुर्योधन कुमार आदि ने अजगर को अपने कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया।
475 total views, 1 views today