पत्रकार एकता मंच की गोष्ठी में एकता पर बल

कलमकार साथियो को सुविधाओ के लिए किया जाएगा पूरा प्रयास-अध्यक्ष

प्रहरी संवाददाता/ बोकारो। कृष्ण चेतना क्लब कथारा (Krishna Chetna Club Kathara) के प्रांगण में 5 जुलाई को पत्रकार एकता मंच के सदस्यो की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष व वरीय पत्रकार जगदीश महतो मास्टर ने किया। संचालन मंच सचिव पत्रकार विजय कुमार सिंह ने किया।

आयोजित गोष्ठी में उपस्थित सदस्यो ने बीते मई,जून माह में संगठन द्वारा किए गए कार्यो का मुल्यांकण किया गया। वही कोरोना संक्रमण काल के दौरान संगठन की ओर से किए गए समाजिक कार्यो की समीक्षा की गई। मंच के अध्यक्ष महतो ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद संगठन द्वारा समाजिक हित को लेकर जिस प्रकार के कार्य किया गया इससे आमलोग में पत्रकार जमात व संगठन के प्रति अच्छी धारणा बनी है।

वहीं सेवाकार्य के दौरान जनमानस से हुए सीधे जुड़ाव की वजह से किसी भी क्षेत्र की गतिविधि की जानकारी सार्थक रूप से मंच को मिलने लगा है। उन्होने कहा कि संगठन का एक वृहत कार्यालय और कलमकार साथियो को माकूल सुविधाएं मिले। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। यहां सर्वसम्मति से तय किया गया कि जल्द हीं अनुमंडल प्रशासन से भेंट कर संगठन के सदस्यो का परिचात्मक बैठक कराया जाएगा।

वही कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक और विभिन्न परियोजना के पीओ से भेंट कर संगठन के कार्यालय की उपलब्धता और सबलता के लिए सहयोग का अनुरोध किया जाएगा। मौके पर पत्रकार चन्द्रशेखर कुमार, एसपी सक्सेना, मो शब्बीर अंसारी, राम अयोध्यया सिंह, आरपी सिंह, वीरमणि पांडेय, जगदीश भारती, पवन कुमार, अविनाश कुमार उर्फ राजा आदि ने भी संगठन की मजबूती बनाए रखने पर बल दिया। गोष्ठी के पश्चात हल्की बारिश के कारण उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से बगल में स्थित सीसीएल कथारा क्षेत्र के अतिथि गृह परिसर उद्यान के समीप एकसाथ फोटो खिंचवाकर एकता का परिचय दिया।

 830 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *