एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार (Shishu Vikas Vidyalaya, Sunday Bazar) में 12 जून को सीसीएल द्वारा दिए गए कंप्यूटर का उदघाटन विद्यालय सचिव सुबोध सिंह पंवार ने विधिवत बटन दबाकर किया। सीसीएल के बोकारो एवं करगली क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा दिए गए कम्प्यूटर उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अयोध्या सिंह, उप-प्राचार्य मो. असलम, वरीय शिक्षक रूपेश केशरी, रंभा सिंह, सैय्यद हुसैन, नीलम देवी, ललिता देवी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
उदघाटन कार्यक्रम में खासतौर पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस अवसर पर शिशु विकास विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.ए.सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कंप्यूटर शिक्षा वर्तमान समय के लिये अति आवश्यक है। साथ ही ऐसे समय में जब देश कोरोना संकट से जूझ रहा है तथा विद्यालयों को बंद रखा गया है कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
534 total views, 1 views today