प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में पड़ने वाले सभी गांव एवं शहरी क्षेत्रों में सावन मास की पावन महीने की अंतिम सोमवारी शिवालयों में संपन्न हुई। 3 अगस्त को पड़ने वाली इस अंतिम सोमवारी के अवसर पर सुबह से दोपहर तक विभिन्न शिव मन्दिरों में भक्तों का आने जाने का सिलसिला जारी रहा। इस बीच भगवान शिव का बीच-बीच में जयकारा भी लगता रहा।
क्षेत्र के गोमियां, स्वांग, हजारी, आई ई एल, चतरो चट्टी, ललपनियाँ, महुआटांड़ आदि जगहों के सारे शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा पाठ एवं रुद्राभिषेक किया। क्षेत्र के रहीवासियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जल्द से जल्द खत्म हो इसके लिए महिला एवं पुरुषों ने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की तथा आशीर्वाद मांगा। सबके मन में बस एक ही कामना थी, कि भगवान महादेव कब इस महामारी से संसार को उबारेगे।
391 total views, 1 views today