एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। पर्यावरण संरक्षण व् स्वच्छता को लेकर गैर-सरकारी संस्था सत्यलोक (Satyalok) काफी गंभीर लग रही है। यही कारण है कि संस्था अब तक बोकारो जिला के हद में सैकड़ो वृक्ष लगाकर पर्यावरण रक्षण कर रही है। जानकारी के अनुसार 13 जून को सत्यलोक द्वारा इसके संस्थापक डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) स्वांग के क्रीड़ा शिक्षक सत्यनारायण राय के जन्मदिन के अवसर पर कथारा ओपी थाना के हद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय झोपड़पट्टी प्रांगण में दर्जनों फलदार वृक्ष लगाया गया।
वृक्ष लगाने में सत्यलोक के संस्थापक एसएन राय, निदेशक मनोज कुमार महतो, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो, सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक, झोपड़पट्टी विद्यालय की प्राधानाध्यापिका मीना कुमारी, शिक्षक अभय दुबे उर्फ लड्डू, समाजसेवक चन्द्रहास मिश्रा, विजय कुमार, सजल कुमार आदि ने अग्रणी भूमिका निभाया।
जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सत्यलोक के संस्थापक, निदेशक के अलावा कार्यकर्ता मो.शमीम कुरैशी, राजेन्द्र कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, सुरज कुमार पाण्डेय, रंजीत साहु, पंकज सिंह, संजय सिंह, भास्कर यादव, संजीव कुमार आदि का अहम योगदान रहा है। इससे पूर्व दो वर्ष पूर्व कथारा बस्ती व् टीचर्स कॉलोनी में संस्था द्वारा लगाए गये सागवान के वृक्षों का निरिक्षण संस्था के संस्थापक एस एन राय व् निदेशक मनोज कुमार महतो ने निरीक्षण किया तथा वहां कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान से बनाये गये सड़क मार्ग का फीता काटकर उदघाटन किया।
495 total views, 1 views today