ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। सरहचिया पंचायत की मुखिया बिंदु देवी द्वारा 11 अगस्त को सरहचिया पंचायत के हद में तेनुघाट (Tenughat) शिविर संख्या नं 2 एवं नं 3 को सेनेटाइज करवाया गया। बताते चलें कि लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि होते देख रहिवासियों में डर का माहौल बना हुआ है।
जिसे देखते हुए मुखिया के द्वारा जनता के दिल से डर हटाने के लिए लगातार क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है। सेनेटाइज करवाते समय मुख्य रूप से स्थानीय समाजसेवी अरुण कुमार सिन्हा, डीएन तिवारी, वार्ड सदस्य चंद्रशेखर झा, राहुल सिंह, भोला सिंह, प्रदीप चौधरी, प्रमोद सिंह, दीपक कुमार, दारा यादव आदि मौजूद थे।
430 total views, 1 views today