संवाददाता/ तेनुघाट। मैं सत्यनिष्ठा से से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।
यह शपथ अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी अंजन की अगुवाई में सभी ने लिया। मालूम हो कि अनुमंडल कार्यालय कक्ष में श्री रंजन एवं श्री अंजन की अगुवाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने वक्त यह शपथ सभी ने लिया और उनके बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर पेटरवार वीडियो इंदर कुमार, अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, शिवचरण राम, एन पी वर्मा, महेश्वर मांझी, समीर हसदा, सुनीता सोरेन, उमेश कुमार मांझी, राहुल कुमार महतो, रवि रंजन तिवारी कुंदन एक्का, जितेन बनर्जी, संपत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
412 total views, 1 views today