- समाहरणालय परिसर के दो कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद परिसर के सभी विभागों के कार्यालय कैंपस को किया गया सैनिटाइज
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी COVID-19 को देखते हुए बोकारो जिला में सैनिटाइजेशन का काम बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के आदेश पर युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बोकारो समाहरणालय के दो कर्मियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उपायुक्त के आदेशानुसार समाहरणालय परिसर को 13 जुलाई को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। सैनिटाइजेशन के क्रम में समाहरणालय परिसर के सभी विभागों तथा कार्यालय को पूरी तरह से फागिंग मशीन तथा हाइड्रोक्लोरिक एवं ब्लीचिंग पाउडर के घोल से स्प्रे किया गया।

चास नगर निगम तथा सेक्टर क्षेत्रों में किया सैनिटाइजेशन का कार्य
वहीं दूसरी ओर बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) उन सभी सेक्टरों में भी जिला प्रशासन तथा बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। जहां संक्रमित मरीज पाये गए हैं। सेक्टर 4, सेक्टर 3, सेक्टर 11 तथा सेक्टर 9 कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से सैनिटाइजेशन का कार्य करते हुए उन क्षेत्रों को सील करते हुए चास के अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह द्वारा धारा 144 लगाई गई। जबकि चास नगर निगम क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा के नेतृत्व में चास के कंटेंटमेंट जोन में सैनिटाइजेशन किया गया।
376 total views, 1 views today