ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा द्वारा 16 जुलाई को तेनुघाट सिंचाई विभाग कार्यालय एवं अगल बगल के इलाके को सेनेटाइज करवाया गया। मालूम हो कि तेनुघाट सिंचाई विभाग में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। जिन्हें इलाज के लिए बीजीएच (BGH) में भर्ती कराया गया है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि संक्रमित जूनियर इंजीनियर 29 जून को चास से तेनुघाट आए थे। जूनियर इंजीनियर अपने परिवार सहित चास में रहते हैं। जिस मकान में जूनियर इंजीनियर चास में रहते हैं उस मकान में कई लोग कोरना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके कारण उस मकान को सील कर दिया गया था। उस मकान में रहने वाले रहिवासियों को उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। उसमें जूनियर इंजीनियर का भी सैंपल लिया गया था।
जांच के बाद जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सूत्रों का कहना है कि 29 जून को जब जूनियर इंजीनियर तेनुघाट आए थे, उस समय उनका सेम्पल नहीं लिया गया था। तेनुघाट सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्मचारी, पदाधिकारी एवं तेनुघाट के रहिवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ था। सिचाई विभाग कार्यालय को सेनेटाइज करवाते समय विभाग के धर्मराज प्रसाद सहित गोपालजी, अजित पांडेय, अंतु पांडेय, बीरेंद्र मिश्रा, तुलसी कुमार, शैलेश यादव एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।
421 total views, 2 views today