ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। कोरोना (Coronavirus) महामारी को लेकर तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा के द्वारा लगातार सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। इसी के तहत 8 अगस्त को मुखिया द्वारा तेनुघाट ओपी, अतिथि गृह, बैंक आदि को सेनेटाइज करवाया गया।
बताते चलें कि तेनुघाट (Tenughat) में एक कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद पूरे तेनुघाट को लगातार सेनेटाइज कराया जा रहा है। पेटरवार सीओ प्रणव अम्बष्ठ के द्वारा पूर्व में तेनुघाट ओपी को सेनेटाइज करवाया गया था।
उसके बाद तेनुघाट को स्थानीय मुखिया रेखा सिन्हा के द्वारा तेनुघाट पंचायत को लगातार समय समय पर सेनेटाइज कराया गया। जिसे लेकर 8 अगस्त को एक बार फिर तेनुघाट ओपी, अतिथि गृह, बैंक आदि को सेनेटाइज करवाया गया। सेनेटाइज करते समय गोपाली विश्वनाथन, चुन्नु पांडेय, बीरेंद्र मिश्रा, मेटरू गंझू आदि मौजूद थे।
568 total views, 1 views today