एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बेरमो (Bermo) प्रखंड के हद में कुरपनिया में एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता का कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी तथा 13 जुलाई को पीड़ित सामाजिक कार्यकर्ता के आसपास कॉलोनियों का सर्वे कर लाइन लिस्टिंग करते हुए कॉलोनी में रहने वाले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया। मौके पर पीड़ित के परिवार और उनसे पिछले दिनों संपर्क में आये कुल 70 लोगों का स्वाब सैंपल लिया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरपनिया में जिला स्वास्थ्य विभाग की टेक्नीशियन टीम द्वारा जांच शिविर लगाकर परिवार और संपर्क में आए लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया। इससे पूर्व सीएचसी बेरमो के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुणाल और डॉक्टर मनीष के नेतृत्व में कॉलोनी में घूम घूमकर एवं उनके घरों में जाकर स्वास्थ्य टीम के सदस्यों ने कॉलोनी में रहने वाले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया।
रहिवासियों के स्वस्थ्य जांच टीम में मुख्य रूप से डॉ कुणाल, डॉक्टर मनीष, सीएचओ फेमीना डॉग, इभा खालखो, स्वास्थ्य टेक्नीशियन रंजीत कुमार, मनोज कुमार, सुनील पांडेय, सन्नी राम, आलोक कुमार, अनिल मिश्रा, अशोक मार्था, अवधेश कुमार, सुनील हज्जाम, प्रदीप कुमार महतो, निखिल कुमार, राकेश चौधरी, एएनएम बबीता कुमारी, पिंकी कुमारी, सविता कुमारी, निकिता कुमारी, अंजना लकड़ा, रोसीटा मरांडी सहित सहिया पार्वती देवी, सुशीला देवी, रिंकी देवी, मीना देवी, बसंती देवी, रीना देवी आदि ने अहम योगदान दिया।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो के चिकित्सा प्रभारी डॉ. एके मांजी पूरे कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे थे। मौके पर उपस्थित बोकारो कोलियरी अस्पताल के 18 स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपना स्वाब सैंपल दिया। शुरुआती दौर में पीड़ित सामाजिक कार्यकर्ता ने अपना टाइफाइड का इलाज इसी अस्पताल में कराया था।
388 total views, 1 views today