अशोक सिंह/ बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड के हद में बेको पूर्वी पंचायत सचिवालय में 29 जून को बगोदर मेडिकल टीम द्वारा बाहर से आये प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच सैम्पल लिया गया। जिसमें बेको पूर्वी व बेको पश्चिमी पंचायत के 91 प्रवासीयों की सैम्पल ली गई। सैम्पल जांच के लिए पीएमसीच धनबाद भेज दिया गया है।
इधर बढते संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देश पर सभी गांवों में कैम्प लगाकार कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों मे जागरूकता देखा गया। स्वयं प्रवासी मजदूर पंचायत सचिवालय पहुंच कर अपने अपने सैम्पल दिये। इस दौरान टेकलाल चौधरी पंसस, प्रतिनिधि चन्द्रदेव महतो एएनएम व दोनों पंचायत के सहिया दीदी मेडिकल टीम को सहयोग कर रहे थे।
364 total views, 1 views today