बेरमो अनुमंडल में छह स्थानों पर 1364 का सैंपल जांच

बोकारो जिला में 13 सितंबर को मिला सात नये केस

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर 13 सितंबर को बेरमो अनुमंडल क्षेत्रों में COVID-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा छह स्थानों पर सैंपल जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त क्षेत्र के लोग स्वेच्छा से सैम्पल देकर कोविड-19 की जांच कराया। सभी 6 केंद्रों में कुल 1364 सैम्पल जमा किया गया। जिसमें गोमियां प्रखंड के लोधी पंचायत में रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु 209 सैम्पल जमा लिया गया। नावाडीह प्रखंड के डेगागढ़ा पंचायत में रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु 132 एवं आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु 50 सैंपल जमा लिया गया।

वहीं बेरमो प्रखंड परिसर में रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु 200 सैंपल एवं आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु 50 सैंपल जमा लिया गया। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली दक्षिणी पंचायत में रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु 137 सैंपल, आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु 50 सैंपल एवं ट्रूनेट टेस्ट हेतु 50 सैम्पल जमा लिया गया।

कसमार प्रखंड के मुरहुलसुदी एवं मधुकरपुर पंचायत में रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु 278 सैंपल, आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु 60 सैंपल एवं ट्रूनेट टेस्ट हेतु 8 सैम्पल जमा लिया गया। जबकि जरीडीह प्रखंड में रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु 140 सैम्पल जमा लिया गया। उक्त सभी जांच शिविर केंद्रों का निरीक्षण स्वयं बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी घूम घूमकर कर रहे थे। साथ ही एसडीओ उपस्थित मेडिकल टीमो को हौसला अफजाई भी कर रहे थे।

बोकारो जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा बताया गया कि 13 सितंबर को बोकारो जिला में कोविड-19 के 07 नए केस की पुष्टि हुई है। जिसमें 2 महिला जिसकी उम्र क्रमशः 21 एवं 22 वर्ष तथा 5 पुरुष जिसका उम्र क्रमशः 39, 51, 34, 29 एवं 51 वर्ष है। सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर से 9 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे हैं। कुमार के अनुसार बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड एवं जिला कोविड केयर सेंटर से 9 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे। लौटने वाले व्यक्ति पूरी तरह से जिला प्रशासन के कार्यो से खुश दिखे।

उन सभी को स्वास्थ्य विभाग के टीम ने हौसला बढ़ाया तथा प्रमाण पत्र देकर उन्हें उनके घरों की ओर रवाना किया। साथ ही उन्हें 14 दिनों तक एसओपी के तहत अपने-अपने घरों में होम कोरोंटाइन में रहने को कहा।

डीपीआरओ कर्मी कुमार ने बताया कि बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने जिलावासियो से कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर अपने घरों में रहने की अपील की। यदि घर से निकले तो मास्क का निश्चित रूप से पहने तथा सामाजिक दूरी भी बनाये रखे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अफवाहो पर ध्यान न दे। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशो का पालन करें। नियमित रूप से अपने हाथों को सैनिटाइज करे। अपने घरो में रहे, सुरक्षित रहे।

अनावश्यक घर से बाहर निकलने की स्थिति में सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा तथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को बोकारो जिला में कुल 2022 सैम्पल टेस्ट के लिए जमा किया गया है। जिसमे आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु 277, ट्रूनेट टेस्ट हेतु 159 एवं रेपिड एन्टिजेन टेस्ट हेतु 1586 लिया गया है।

 288 total views,  1 views today

You May Also Like