आडियर अस्पताल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच समझौते के बाद शांत हुए ग्रामीण
विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में बीते 5 अगस्त की रात वनचतरा के रहिवासी 28 वर्षीय रूपलाल सोरेन की सर्पदंश से मौत हो गई। सोरेन की मौत का कारण ग्रामीणों द्वारा आइएल आडियर अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज में कोताही बरतना बताया गया। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। वनचतरा के रहीवासियों ने दुसरे दिन 6 अगस्त को मृतक का शव लेने से इनकार करने लगे और पारंपरिक हथियारों से लैस होकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
सूचना पाकर गोमियां सीआई सुरेश बरनवाल, आईईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो दल बल के साथ हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर वार्ता किया। जिसमें ओरिका कंपनी की ओर से एचआर रोशन सिन्हा मौजूद थे। समझौता में मृतक की बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई उनका इलाज फ्री में किया जाने, मृतक सोरेन की पत्नी मंजू देवी को 3 महीने के बाद नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। तत्काल श्राद्ध कर्म करने के लिए 15000 रुपए हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा देने की बात कही गई।
इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई बद्री सोरेन से पूछे जाने पर समझौते से संतुष्ट होने की बात कही गई। समझौते के बाद ग्रामीण शांत हुये और प्रशासन द्वारा पंचनामा कर मृतक की शव परिजनों को सुपुर्द कर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। मौके पर भाजपा गोमियां मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रबंधन सेवा भाव से अस्पताल संचालित करें तथा स्थानीय ग्रामीणों का ईलाज में प्राथमिकता देते हुए सहज रूप से उपलब्ध रहे। मौके पर प्रमुख गुलाब हांसदा, ससबेड़ा पश्चिमी मुखिया शांति देवी, झामुमो नेता सोनाराम बेसरा, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गंदौरी राम, बंटी उरांव आदि गणमान्य उपस्थित थे।
531 total views, 1 views today