डीएवी स्कूल तेनुघाट के बंद आवास में चोरी

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट (DAV Public School Tenughat) में कार्यरत शिक्षक के बंद आवास में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना का पता तब चला जब सफाईकर्मी 28 अगस्त को उनके आवास की सफाई करने पहुंचे।

जानकारी के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के शिक्षक द्रविण कुमार तेनुघाट नं.-1 के आवास संख्या- E/13 में रहते हैं। मालूम हो कि वे विगत 23 मई को विवाह हेतु अपने गृह राज्य उड़ीसा के संबलपुर गए हुए हैं। विद्यालय बंद होने की वजह से उस समय से संबलपुर में ही है। 28 अगस्त को जब सफाई करने हेतु मजदूर गया तब देखा कि ताला टूटा हुआ था।

सफाईकर्मी की सूचना पर विद्यालय के ही एक शिक्षक भास्कर कुमार ने तेनुघाट ओपी प्रभारी को दूरभाष पर उक्त शिक्षक आवास में चोरी की सूचना दिया। ओपी प्रभारी ने सहायक अधिकारी को घटनास्थल पर भेजकर जाँच करवाया। जिसमें टी.वी, इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप और कूलर आदि सामानों की चोरी होने की जानकारी मिली।

चोरी हुई संपत्ति का सही आकलन आवास के मालिक के तेनुघाट आने पर ही किया जाएगा। तेनुघाट में इससे पूर्व भी डीएवी प्राचार्य एवं शिक्षक के घर चोरी हो चुकी है। लेकिन प्रशासन चोर को पकड़ऩे में नाकामयाब रहा है। चोरी की बढ़ती घटना ने आम रहिवासियों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन की मुस्तैदी ही आमलोगों की रक्षा कर सकती है। लेकिन चोरी की बढती घटना से प्रतीत होता है कि प्रशासन चोरी रोकने व चोर को पकड़ने में असफल है।

 370 total views,  1 views today

You May Also Like