बोकारो। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की। उपायुक्त बरणवाल ने वाहनों की ओवरलोडिंग जाँच, बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार से वाहन चलाने की जाँच एवं शराब पीकर वाहन चलाने की चेकिंग करने का निदेश पुलिस विभाग को दिया। उन्होंने आगामी नववर्ष के मद्देनजर जगह-जगह पर ट्रेफिक व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त रखने को कहा। साथ ही अवैध शराब की बिक्री पर भी छापेमारी करने का निदेश उनके द्वारा दिया गया।
उपायुक्त बरणवाल ने जिला शिक्षा विभाग को निदेश दिया कि उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम अधिक से अधिक चलायें, जिसमें पैंटिंग प्रतियोगिता के अलावा नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर पंपलेट बांटकर सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान के बारे में छात्रों को बतायें, ताकि घर जाकर छात्र अपने अभिभावकों को दुर्घटना से होने वाली क्षति के बारे में जानकारी दे तथा हैलमेट पहने के लिए प्रेरित कर सके।
उपायुक्त बरणवाल ने एनएचएआई के प्रतिनिधि को अधिक से अधिक संख्या में साईनेज लगाने को कहा। साथ ही सिविल सर्जन को दुर्घटना के मद्देनजर ट्रामा सेन्टरों को 24×7 घंटे चालु रखने का निदेश दिया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला शिक्षा पदाधिकारी निलम आईलीन टोप्पो, सहायक उत्पाद आयुक्त सुनिल कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक, कार्यपालक पदाधिकारी जे.पी.यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।
339 total views, 1 views today