एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार (Bokaro Deputy Commissioner Mukesh Kumar) के निर्देश पर विधि शाखा की समीक्षा बैठक का आयोजन 26 जून को समाहरणालय सभागार में की गई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी प्रभाश दत्ता ने माननीय उच्च न्यायालय के अधीन डब्ल्यूपीसी, डब्ल्यूपीएस, अवमानना याचिका आदि से संबंधित मामलों के अलावे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य लोकायुक्त, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीआर), राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति आयोग से संबंधित कुल 196 मामलों की समीक्षा की।
समीक्षा के में प्रभारी पदाधिकारी ने सभी कार्यालयों से आए कार्यालय प्रधानों से कहा कि न्याय से संबंधित मामलों में किसी प्रकार की देरी ना हो। इस को ध्यान में रखकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की जांच रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराने की दिशा में करवाई करें। ताकि न्याय प्रक्रिया में शामिल लोगों को समय पर न्याय दिलाने की दिशा में कार्य किया जा सके। विधि शाखा के सरकारी अधिवक्ता रमन कुमार ठाकुर ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में किसी भी परामर्श हेतु कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मी सीधे सुझाव या विमर्श लेने हेतु न्यायिक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। समीक्षा बैठक के क्रम में विधि शाखा के पदाधिकारी, कर्मियों के अलावे सभी कार्यालयों के प्रधान कार्यालय तथा कर्मी उपस्थित थे।
384 total views, 1 views today