फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। 1 जून दिन सोमवार के दिन सुबह 9:40 ट्रेन संख्या 02823 राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) भुनेश्वर से न्यू दिल्ली ट्रेन संख्या 02365, 11:45 बजे पटना से रांची के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस, रांची से पटना के लिए 4:45 ट्रेन संख्या 02366 रुकी। भारत सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। जो अब फिर से पटरी में दौड़ने लगी है।
बोकारो रेलवे प्रबंधक एके हलदर ने बताया कि 2 जून के दिन मंगलवार सुबह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस संख्या 02801, सुबह 9:40 में न्यू दिल्ली के लिए बोकारो आएगी। इसके बाद न्यू दिल्ली से पुरी के लिए बोकारो में शाम 5:45 को रुकेगी। सभी यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग के द्वारा जांच के बाद अपने-अपने घरों के लिए खुद की प्राइवेट गाड़ियों से ही जाना है। स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वह समय से एक घंटा पहले स्टेशन आए। ताकि उनकी थर्मल स्कैनिंग द्वारा जांच हो सके। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय सुरक्षा बल, रेलवे अधिकारी के साथ रेलवे कूली भी रहेंगे। बाकी किसी आम नागरिकों के लिए स्टेशन प्लेटफार्म के अंदर आने की अनुमति नहीं है।
381 total views, 1 views today