कथारा (बोकारो)। कोल इंडिया एसी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा ) के 28वें स्थापना दिवस पर कथारा 4 नंबर अंबेडकर पार्क स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर व महात्मा बुद्ध के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। उपस्थित लोगों ने प्रीशरण पंचशील का पाठ किया।
कार्यक्रम के दौरान सिस्टा सीसीएल कथारा वाशरी शाखा का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष हरमन सोए, सचिव फूल कुमार, कोषाध्यक्ष सुदामा कुमार सहित 26 कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में चयन किया गया। कार्यक्रम में सीसीएल के संगठन सचिव राजेंद्र राम, क्षेत्रीय अध्यक्ष मंगल हेम्ब्रम, क्षेत्रीय सचिव शंकर पासवान, कन्हैया राम, अजय रविदास, बिरजा, अनिल, टिकाराम अजय, मोहनलाल, हरिशंकर, पंचराम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वहीं उपस्थित छोटन राम ने कहा कि संगठन के द्वारा 18 जनवरी को बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष भीमा कोरेगांव में हुई घटना को लेकर दलित पिछड़े अल्पसंख्यको के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
339 total views, 1 views today