प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। 21 जून को लगे सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) में क्षेत्र के दर्जनों रहिवासी सुबह से शाम तक अपने घरों से बाहर नहीं निकले। वैसे भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण बीमारी के कारण बहुत ही कम लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। केवल जरूरी सामान लेने के कारण लोग-बाग अपनी घरों से बाहर निकल रहे हैं। सुबह से लोग अपने बच्चों एवं परिवार के साथ घर में ही रह रहे हैं। ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर भगवान की पूजा कर दान किया। इस अवसर पर कुछ रहिवसियों ने खासकर जिज्ञासु बच्चों ने आंखों पर चश्मा लगा कर सूर्य ग्रहण का नजारा भी उठाया।
342 total views, 1 views today