तेनुघाट /बोकारो। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तेनुघाट जेल में व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम उतम आनंद की अगुवाई में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल अदालत में चोरी के आरोप में बंद गुड्डू डोम को रिहा किया गया। मालूम हो कि बोकारो थर्मल थाना कांड संख्या 120/17 में गुड्डू के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में गुड्डू लगभग आठ महीने बाइस दिनों से जेल में बंद था।
कानूनी जागरूकता शिविर में आंनद ने बंदियो को कानून की जागरूकता देते हुए बताया कि जहां आपके अधिकार है वहीं कर्तव्य भी है। अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए। कर्तव्य का पालन करने से अधिकार स्वतः मिल जाता है।
एसीजेएम सूरज प्रकाश ठाकुर, एसडीजेएम चन्द्र भानु कुमार, न्यायिक पदाधिकारी शरत चन्द्र कुजूर, प्रशिक्षु न्यायाधीश दीपक कुमार साहू एवं श्रीकांत गौरव, अपर लोक अभियोजक संजय कुमार सिंह, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, राकेश कुमार, महुआ कारक, रियाज अंसारी, सोम दे ने भी बंदियों को कानून की जानकारियां दी। मौके पर अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार सिंह, मुनमुन कुमारी सहित ब्रजेश कुमार, राजेश्वर प्रसाद जयसवाल, महफूज आलम, दीपक चन्द गुप्ता, पवन कुमार आदि मौजूद थे। मंच संचालन एसडीजेएम चन्द्र भानु कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन जेलर देवनाथ राम ने किया।
403 total views, 1 views today