एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। विभिन्न कोल ब्लॉक को निजी हांथो में सौंपे जाने के विरोध में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ सीसीएल मुख्यालय शाखा द्वारा गत् 21 फरवरी को मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। नेतृत्व मुख्यालय दरभंगा हाउस के शुभाशीष चटर्जी कर रहे थे।
इस बाबत चटर्जी ने बताया कि राकोमसं सरकार के कोल माइंस (स्पेशल प्रोविजन) बिल 2014 के अंतर्गत कोल ब्लाको के निजीकरण का पूरी तरह विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कोल ब्लाको के निजीकरण के कारण एक ओर जहाँ कोल इंडिया को नुकसान होगा वहीं दूसरी ओर कोयला श्रमिको के मनोबल पर इसका विपरीत असर पड़ेगा।
चटर्जी के अनुसार वर्तमान केंद्र सरकार निजी कंपनियो को कोल ब्लॉक खनन और बिक्री के क्षेत्र में ला रही है। जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन में चटर्जी के अलावा मुख्य रूप से धर्मेन्द्र गोस्वामी, संजय श्रीवास्तव, विनोद साहू, प्रशांत कुमार, रामजीत राम, अमित सिंह सहित दर्जनों शामिल थे।
614 total views, 1 views today