फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के विनोद कश्यप ने 9 जुलाई को जरीडीह प्रखंड के जैना पंचायत में जरुरतमंदो के बीच आहार कीट का वितरण किया। आहार वितरण के अवसर पर कश्यप ने कहा कि आजसू पार्टी तथा गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के सांसद मद से जरुरतमंदो के लिए आहार कीट उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी जो मार्च के महीने से शुरू हुआ आज भी हमारे देश प्रदेश इसकी चपेट में है। ऐसी स्थिति में गरीब असहाय व्यक्ति के खाने के लिए सांसद मद से अपने लोकसभा क्षेत्र में बराबर आहार का वितरण करते आ रहे है। खासकर बेरमो विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में कई बार गरीब असहाय व्यक्तियों के बीच आहार का वितरण अपने कार्यकर्ता द्वारा कराते आ रहे हैं और संकट काल रहने तक कराते रहेंगे।
436 total views, 2 views today