एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंद व गरीब लोगों को जिला प्रशासन की ओर से उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा द्वारा 22 जुलाई को बोकारो हवाई अड्डा परिसर में सूखा राशन का वितरण किया गया। वितरण के दौरान चार सौ से अधिक गरीब व जरूरतमंदों लोगो के बीच राशन का पैकेट दिया गया। राशन पैकेट में चावल, दाल, नमक, तेल सहित अन्य सामग्री शामिल था। उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा ने कहा कि इस सहयोग से उन जरूरत मंद रहिवासियों की स्थिति में कुछ सुधार होगा।
उप विकास आयुक्त मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा जिले के प्रत्येक गरीबों को सुखा राशन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही साथ लॉक डाउन के प्रारंभ से ही जिले भर में साधनविहीन जरूरतमंदों के बीच जिला प्रशासन और अन्य संवेदनशील लोगों के द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। डीआरडीए निदेशक सादात अनवर ने कहा कि आज जिला प्रशासन के द्वारा लगभग 400 लोगों के बीच सुखा राशन का पैकेट दिया गया।
यह वैसे लोग हैं जिन्हें भोजन की समस्या है तथा वे निर्धन व गरीब किस्म के लोग हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये वैसे लोग है जिन्हें राशन कार्ड भी नहीं है। उन लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया है। इस तरह का कार्य जिला प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है। राशन वितरण के दौरान निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आर. पाठक सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
434 total views, 1 views today