मुंबई। पश्चिमी रेलवे ने बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के एक खानपान स्टॉल पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि स्टॉल के अंदर एक चूहा घूमते हुए नजर आया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया कि स्टॉल पर जुर्माना लगाया गया है। भाकर ने कहा कि गहरी सफाई और कीट और कुतरने वाले जानवर जैसे कि चूहे से नियंत्रण के बावजूद खानपान स्टॉल पर चूहा दिखने के कारण मैसर्स एसयू परमार चना सिंह कियोस्क पर जुर्माना लगाया गया है।
638 total views, 1 views today