साभार/ रांची । झारखंड पुलिस में 692 नए पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। पुलिस रेडियो ऑपरेटर संवर्ग के इन पदों पर बहाली की अधियाचना झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है। भेजी गई अधियाचना में सामान्य कोटे से 348, अनुसूचित जनजाति से 181, अनुसूचित जाति से 68, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक से 55 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग दो के लिए 40 पदों पर नियुक्ति होगी।
इन पदों पर दिव्यांगों के लिए तीन प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण के सामंजन से मुक्त रखा गया है। अनुसूचित जनजाति के लिए निर्धारित पदों में आदिम जाति के अभ्यर्थी को चार प्रतिशत का आरक्षण का लाभ मिलेगा। महिलाओं के लिए उनके कोटे में 33 प्रतिशत का आरक्षण प्रावधान रखा गया है।
सामान्य जाति के 19 साल से 26 साल के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार उम्र सीमा 31 वर्ष रखी गई है। कार्मिक प्रशासनिक विभाग की अधियाचना के आलोक में राज्य कर्मचारी चयन आयोग आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा।
594 total views, 1 views today