एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक तिवारी गुट) के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी (Rameshwar singh Fauzi) ने 25 जून को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल धोरी (CCL Central Hospital, Dhori) पहुंचकर अस्पताल का औचित्य निरीक्षण किया। फौजी ने अस्पताल में मरीजो को इलाज के दौरान दी जाने वाली व्यवस्था की जानकारी ली। अस्पताल में सेवारत 18 चिकित्सकों में सिर्फ एक चिकित्सक के पाए जाने पर फौजी बुरी तरह भड़क गये। इस दौरान चिकित्सक से उपस्थिति पंजी मांगे जाने को पर डॉ अरुण कुमार द्वारा उपस्तिथि पंजी दिखाने से इंकार करने के कारण उक्त चिकित्सक को फौजी के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा। इसे लेकर चिकित्सक के साथ नोकझोंक भी हुई।
मौके पर फौजी ने उपस्थित पत्रकारों को कहा कि केंद्रीय अस्पताल धोरी में मजदूरों का सही ढंग से इलाज नही किया जा रहा है। ओपीडी में कोई भी चिकित्सक नही है। सभी डॉक्टर अपने आवास में निजी प्रैक्टिस में लगे हुए है। अपने आवास में ही डॉक्टर दलालों के द्वारा इलाज करते हैं। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। मौके पर इंटक के केंद्रीय सचिव डॉ संतोष कुमार,राकोमसं सीसीएल अध्यक्ष अनिल सिंह, राजेश कुमार अखौरी, लोजपा नेता धनंजय रवानी, प्रकाश कुमार, राकेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
679 total views, 1 views today