प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। कोरोना संक्रमण के कारण लोग पर्व त्यौहार हो या कोई भी कार्य प्रयोजन एक-दूसरे से दूरी बनाकर ही रहना पसंद करते हैं। कोरोना के कारण एक दूसरे से दूरी बनता जा रहा है। जिसके चलते पुरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोग पर्व त्यौहार में एक दूसरे से मिलने की जगह केवल फोन पर ही बातें करते नजर आते हैं। ऐसी ही स्थिति 3 अगस्त को रक्षाबंधन के त्यौहार में भी नजर आया।
मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक बहन रिया सिन्हा ने अपने हाथों से अपने भाइयों के लिए राखी बनाई। इस बारे में पुछने पर रिया ने बताई कि कोरोना महामारी के कारण लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। इसका कारण यह है कि एक दूसरे के संपर्क में आने से भी महामारी फैलता है। इसलिए उसने भी अपने भाइयों के लिए अपने घर पर धागों से तैयार कर राखी अपने भाइयों की कलाई पर बांधी।
रिया ने बताया कि वह भगवान से प्रार्थना भी की कि जितनी जल्दी हो कोरोना से हम सभी को मुक्ति मिले और फिर से हम सभी एक दूसरे से मिलकर हंसते खेलते नजर आए। रिया सिन्हा मूलतः गिरिडीह की रहिवासी है। मगर वह बेरमो अनुमंडल अंतर्गत करगली गेट के पास अपने माता पिता के साथ रहती है। वह रांची में रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। लॉक डाउन होने के बाद से करगली में हीं रह रही है। वह रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर तेनुघाट में रह रहे अपने भाई रितेश सिन्हा, सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, मयंक, प्रियांशु, मयूर, अंश को राखी बनाकर बांधी।
423 total views, 1 views today