प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना के हद में चुट्टे पंचायत में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों का टेंपरेचर जांच करने एवं क्वारंटाइन सेंटर को सेनीटाइज करने में तनिक भी हिचक नही होता है पंचायत समिति सदस्य राजू प्रसाद महतो को। यही कारण है कि आज पंसस राजू सबके प्रिय बन गए हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए राजू स्वयं लोगो की सेवा लगे हुए है। ताकि इस महामारी से लोगो को बचाया जा सके। विपदा की इस घड़ी में राजू के लिये मानव सेवा से बढकर और कोई लक्ष्य नही रह गया है। पंचायत समिति सदस्य राजू के अनुसार इस तरह के सामाजिक कार्यो के लिये वे सदैव रहिवसियों के साथ खड़े रहेंगे।
303 total views, 1 views today