विजय कुमार साव/ गोमिया (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के तुलबुल पंचायत का है। बताया जाता है कि तुलबुल पंचायत के निवासी गजाधर प्रजापति (45 वर्ष) राजमिस्त्री का कार्य करता था। गुरुवार को एक मकान के ऊपरी तल्ले में निर्माण कार्य करने के दौरान वही बगल से ही गुजरे 11,000 केवीए तार के संपर्क में वह आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में गोमिया के स्वांग स्थित मा शारदे सेवा सदन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीजीएच रेफर कर दिया।
477 total views, 1 views today