अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी

दो सौ किलो जावा महुआ किया नष्ट

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया थाना के हद में गोमिया (Gomia) पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त नेतृत्व में 10 जून को थाना क्षेत्र के होसिर स्थित लोहार टोला क्षेत्र के दामोदर नदी तट सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाकर लगभग दो सौ किलो जावा महुआ बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद सामग्री को वहीं नष्ट कर दिया। इसके अलावे महुआ शराब बनाने में काम आने वाले चूल्हा भट्टी व हडिया बर्तन को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।

बता दें कि आबकारी विभाग व गोमियां पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि लगातार महुआ शराब की अवैध बिक्री और चुलाई की खबरें आ रही थी। जिस पर वरीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार गोमियां पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया और बड़े पैमाने पर जावा महुआ तथा शराब बनाने वाले उपकरणों को जप्त कर नष्ट किया गया।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध शराब कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है। पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अवैध शराब धंधेबाजों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपना धंधा बदल ले, अन्यथा पुलिस उनपर शिकंजा कसने का कार्य करेगी। मौके पर गोमिया थाना के सअनि अरविंद कुमार शर्मा सहित पुलिस के कई जवान मौजूद थे।

 372 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *